बीराटनगर,नेपाल। ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ध्यान एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक बी.के.वी.एम. सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 159 लाभार्थियों (145 बच्चे, 5 पुरुष व 9 महिलाएं) ने सहभागिता की। इसके पश्चात सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक श्री जनपथ मिडिल स्कूल में आयोजित सत्र में 262 प्रतिभागियों (250 बच्चे, 5 पुरुष व 7 महिलाएं) ने भाग लिया। दोपहर में 3:00 से 3:30 बजे तक भेड़ियाड़ी चौक पर खुले मैदान में एक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें कुल 128 लाभार्थी (28 बच्चे, 25 युवा, 25 पुरुष, 25 महिलाएं व 25 वरिष्ठ नागरिक) सम्मिलित हुए। तत्पश्चात 3:30 से 4:00 बजे तक मतेरवा क्षेत्र में एक और सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कुल 106 प्रतिभागी (36 बच्चे, 20 युवा, 10 पुरुष, 35 महिलाएं व 5 वरिष्ठ नागरिक) उपस्थित रहे। इन सत्रों में प्रतिभागियों को ध्यान व संतुलित जीवनशैली अपनाने के लाभों की जानकारी दी गई और यह प्रेरणा दी गई कि नशा मुक्ति की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए। विशेष रूप से युवाओं को समझाया गया कि वे राष्ट्र की ऊर्जा हैं और उनके सहयोग से ही समाज व देश का विकास संभव है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं, उनका परिवार, समाज व मित्रगण—सभी नशे से मुक्त रहेंगे और देश को नशा मुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान देंगे।











