पनवेल, महाराष्ट्र। आद्य क्रांतिवीर वासुदेव बळवंत फडके सभागृह में महाराष्ट्र प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले महाराष्ट्र के व्यक्तियों को महासागर उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इब्रह्मा कुमारीज़ संस्था के 183 वर्ल्ड रेकॉर्ड करने वाले पहले भारतीय बी के डॅा दीपक हरके को भारत के प्राचीन राजयोग के प्रचार और प्रसार के लिए सुप्रसिद्ध अभिनेत्री दिपाली सय्यद और भूतपूर्व सांसद मा.श्री रामशेठ ठाकूर के हाथो महासागर एक्सलेंस अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका पनवेल सेवाकेंद्र प्रभारी बी के तारा दीदी उपस्थित थे। बी के तारा दीदी ने सुप्रसिद्ध अभिनेत्री दिपाली सय्यद और भूतपूर्व सांसद मा.श्री रामशेठ ठाकूर को ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हें संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय में आने का निमंत्रण दिया ।







