वर्धा, महाराष्ट्र। वुशू स्पोर्ट्स असोसिएशन वर्धा तथा ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा आयोजित 6 वी जिल्हास्तरीय वुशू अजिंक्यपद स्पर्धा 2025 – 26 में भाग लेने वाले विजियी खिलाड़ीयों के साथ में निलेश राऊत अध्यक्ष वुशू स्पोर्ट्स असोसिएशन वर्धा, आशीष सोनटक्के, समीर शेंडे कार्यकारी अधिकारी वुशू स्पोर्ट्स असोसिएशन वर्धा, अनिल नरेडी, जेष्ठ समाजसेवक, माधुरी बहन वर्धा सेवाकेन्द्र प्रभारी, सुवर्णा बहन हापुड़ सेवा केंद्र प्रभारी, बी के अपर्णा बहन।