मथुरा,उत्तर प्रदेश: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मथुरा ब्रांच और ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आई एम ए के सभागार में “आर्ट ऑफ़ रिलैक्सेशन” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें मथुरा जिले के 100 से भी अधिक प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने सहभागिता की.
ह्माकुमारी संस्था के अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर विषय विशेषज्ञ डॉक्टर सचिन परब ने तनाव प्रबंधन के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला और उसके निवारण हेतु दैनिक उपयोगी सूत्र बताए. डॉ सचिन परब अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम विहाशा के राष्ट्रीय समन्वक है और साथ ही वह ब्रह्माकुमारी संस्था के नशा मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक भी है. वह पिछले बीस से भी अधिक वर्षों से चिकित्सा जगत और कारपोरेट जगत के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं.
उन्होंने सरल शब्दों में डॉक्टर से पूछा कि क्या आप टेंशन लेते हैं या टेंशन आती है, सभी डॉ विचारमग्न हो गए, उन्होंने फिर अगला प्रश्न पूछा कि यदि मैं आपको अपना पेन दूं और आप ना लें, तो पेन किसके पास रहेगा?उनके प्रभावशाली उद्बोधन से सभी डॉक्टर अभिभूत हो गये. ब्रह्माकुमारी संस्था की स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी बी के कृष्णा दीदी ने बताया कि तनाव मुक्त रहने के लिए राजयोग का अभ्यास बहुत कारगर है.
आई एम ए प्रेसिडेंट डॉ ब्रजेन्द्र तिवारी और डॉ वर्षा तिवारी, सेक्रेटरी डॉ गौरव भारद्वाज, ट्रेजरार – डॉ अंशुल गोयल नें मुख्य वक्ता डॉ सचिन परब और ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी का मोमेंटो और सैपलिंग देकर अभिवादन किया. मंच संचालन डॉक्टर अनु गोयल और धन्यवाद दिया अपन डॉक्टर करुणा नें किया.
आयोजन में मुख्य रूप से डॉ वर्मन, डॉ डीपी गोयल डॉ यस बी अग्रवाल, डॉ मधु, डॉ रूपा गोपाल,डॉ चारू डॉ रश्मि, डॉ मुकेश जैन आदि उपस्थित रहे. आयोजन को सफल बनाने में बीके मनोज, मनोहर,बीके पूजा अलका,आलोक प्रमोद वर्मा ने सहयोग किया.










