हिसार, हरियाणा: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था के पीस पैलेस, बालसमंद रोड स्थित परिसर में जिंदल हॉस्पिटल, हिसार से पहुंचे चिकित्सकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक विशेष रिफ्रेशमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों ने चिकित्सकों के साथ आत्मिक संवाद साझा किया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज हिसार की केंद्र प्रमुख बी.के रमेश दीदी, बीके अनीता बहन, बीके महेश भाई, बीके प्रमोद भाई, बीके ज्योति तथा ब्रह्माकुमारीज के अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिंदल अस्पताल की ओर से प्रमुख चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित हुए जिनमें डॉ. रितु चोपड़ा (मेडिकल डायरेक्टर), डॉ. प्रवीन मोंगा (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉ. प्रियंका छाबड़ा (मेडिकल सुपरिटेंडेंट), डॉ. अर्चना खत्रेजा (एचआर हेड) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और टीम सदस्य मौजूद थे जो अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर इस आध्यात्मिक एवं मनोवैज्ञानिक सत्र में शामिल हुए। यह कार्यक्रम काफी सार्थक एवं प्रेरणादायक रहा। बीके अनीता दीदी ने सभी चिकित्सकों को राजयोग ध्यान का अभ्यास करवाया और उन्हें आत्म-शांति की अनुभूति कराई। उन्होंने बताया कि राजयोग के माध्यम से न केवल मानसिक तनाव को कम किया जा सकता है, बल्कि आत्मबल और निर्णय क्षमता में भी वृद्धि होती है।
बीके रमेश दीदी ने अपने संबोधन में ईश्वर की वास्तविकता को सरल शब्दों में समझाते हुए कहा, परमात्मा ही हमारा सच्चा साथी और पिता है। इसी कारण जब कोई मुश्किल आती है तो हम सहज रूप से कहते हैं ‘ओ माई गॉड’ क्या आपने कभी किसी को ‘ओ यॉर गॉड’ कहते सुना है? यह स्पष्ट करता है कि ईश्वर एक ही है और वह हम सभी का है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य डॉक्टर्स की आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि करना और उन्हें अपनी व्यस्त दिनचर्या में ध्यान को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना था।



