अहमदाबाद,गुजरात: ब्रह्माकुमारीज़ महादेवनगर द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 6 जगह पर जागरूकता और ध्यान सत्र आयोजित किए गए। सुबह 10 बजे RTO अहमदाबाद में उद्घाटन कार्यक्रम हुआ जिसमें युवाओं में बढ़ती मोबाइल और नशे की लत पर चिंता जताई गई और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद महादेवनगर के खुले मैदान में लगातार छह सत्र आयोजित हुए, जिनमें कुल 213 लोगों (बच्चों, युवाओं, पुरुषों, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों) ने भाग लिया। प्रत्येक सत्र में नशे के दुष्प्रभाव, आत्म-नियंत्रण, सकारात्मक सोच और राजयोग ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने समझाया कि यदि आज का युवा जागरूक नहीं हुआ, तो उसका भविष्य संकट में पड़ सकता है। अंत में सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ दिलाई गई।






