हर घर में पंछियों के लिए सकोरे लगवाना, इसे जन अभियान बनाना है-प्रकाशचंद्र जैन
पशु पक्षी हमारी सृष्टि का श्रृंगार है, रौनक है, उनकी सेवा करना हमारा पहला कर्तव्य है-बीके शैलजा
छतरपुर, मध्य प्रदेश। जीव दया के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था सार्थक प्रयास समिति के द्वारा रामनवमीं से लगातार पंछियों के पानी पीने के लिए सकोरा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है, अब तक शहर में लगभग 2000 मिट्टी के सकोरे लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम में किशोर सागर तालाब पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ प्रांगण में स्थित बगीचे में सनातनी संस्कार जीवित रखने हेतु छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा दीदी एवं सभी भाई बहनों की उपस्थिति में सकोरे टांगे गये।
इस अवसर पर सार्थक प्रयास समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जैन ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सामाजिक संस्थानों एवं स्कूलों में यह अभियान चलाने का उद्देश्य जन-जन का अभियान बनाना है, हर-घर में साकोरे लगवाना है ,जिससे पक्षियों की जान बचाई जा सके। 47,48 डिग्री टेंपरेचर पहुंचने पर पक्षियों को अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, यदि उन्हें समय पर पानी नहीं मिलता तो वह अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। कुछ चिन्हित स्थानों पर गौवंश के लिए पानी की सीमेंट की टंकियां रखवा कर संबंधित व्यक्ति को 12 महीने पानी भरनें एवं साफ सफाई की जवाबदारी सुनिश्चित की जा रही है।
उक्त कार्यक्रम में बीके शैलजा दीदी ने सभी सकोरे का विधिवत पूजन किया और इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि जैसे परिवार के अंदर छोटे बच्चों की देखरेख, पालना की जाती है ऐसे ही यह पशु पंछी भी हमारे परिवार हैं हमें इनकी भी बहुत प्यार से संभाल करनी चाहिये। उनकी उपस्थिति हमारे सृष्टि का श्रृंगार है, रौनक है, उत्साह, उमंग है, सुंदरता है उन सब की सेवा करना यह हमारा पहला धर्म है।
सभी ने मिलकर पूरे प्रांगण में अनेक सकोरे टांगे और साथ ही प्रकृति और पशु पक्षी जो हमारी प्रकृति का अहम हिस्सा हैं उनके लिए प्रार्थना की।
इस मौके पर समाजसेवी शंकर लाल सोनी, आनंद अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बीके रीना मोहिनी, पूनम बहन एवं सभी भाई बहनों ने प्रतिदिन सकोरे में पानी भरने का और अपने-अपने घरों ने भी इन्हें टांगने का संकल्प लिया।
प्रोग्राम की वीडियो नीचे दी हुई लिंक से प्राप्त करें
https://drive.google.com/drive/folders/1FpS_xk_t5AHgC8ZgjjCgRBlk3U-MZeqK?usp=sharing









