मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।घुवारा: अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज में कार्यक्रम किया गया

घुवारा: अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज में कार्यक्रम किया गया

विश्व एक परिवार, घर बने मंदिर विषय को लेकर किया गया कार्यक्रम

घर में मंदिर नहीं , घर को मंदिर बनाएं ब्रह्माकुमारी नीतू बहन जी

घुवारा, मध्य प्रदेश। घर को मंदिर बनाएं विषय को लेकर कार्यक्रम किया गया जिसमें घर में कैसे सुख शांति एवं मंदिर जैसा पवित्र वातावरण होगा उसके लिए  घुवारा सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी नीतू बहन जी ने अनेक टिप्स बताएं। उन्होंने कहा जैसे हम मंदिर में जाते हैं देवताओं के दर्शन करते हैं इसी तरह हमारा जीवन भी देवताओं के जैसे गुणों से भरपूर हो जो दर्शनीय हो हमारा हर कर्म मर्यादा और विश्वास से भरा हो परिवार में एकता और विश्वास यही परिवार को आगे बढ़ाने के मुख्य पहलू हैं । हम आपस में प्रेम से रहें, एक दूसरे का सम्मान करें ,सुबह उठकर रोज अपने घर के लिए अच्छे वाइब्रेशन दें ,कि हमारा घर बहुत अच्छा है, हमारे घर में सुख, शांति ,समृद्धि भरपूर हैं ,हमारा घर मंदिर के समान हैं ।

परिवार में एक दूसरे का सहारा होता है। इसीलिए तो परिवार प्यार होता है

जिस प्रकार मंदिर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता हैं ऐसे संकल्पों से ही हमारा घर मंदिर बन सकता हैं ,मंदिर में जिस प्रकार हम अगरबत्ती और दिया जलाते हैं, इसी प्रकार दिव्य गुणों की खुशबू हमारे घर रूपी मंदिर में महकती रहे ,साथ ही साथ ज्ञान का एक दूसरे को समझने का प्रकाश भी हमारे घर में जगमगाता रहे, अगर कहीं गलतफहमी  है ,तो हम उसे मिटा कर एक विश्वास का ,अपनेपन का ,प्रकाश फैलाएं ताकि हमारा घर स्वर्ग जैसा सुंदर बन जाएं, एक प्यार का मंदिर बन जाएं, इसीलिए कहा मातृशक्ति को आगे रखेंगे, तो वह घर में स्वच्छता के साथ-साथ पवित्रता का वातावरण भी बनाकर रखेगी साथ ही बताया घर तो ईट, बालू, सीमेंट से बनता है परंतु घर को मंदिर बनाना है तो हमें प्रेम, एकता, विश्वास ,सद्भावना, सहानुभूति आदि गुणों को अपने जीवन में भरना आवश्यक हैं, तभी हमारा घर मंदिर बन सकता हैं।

कार्यक्रम के अंत में घर को मंदिर बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया  गया । और सभी को ऐश्वर्या सौगात एवं प्रसाद दिया गया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments