मुख पृष्ठराज्यकेरलतिरुवल्ला: ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तिरुवल्ला...

तिरुवल्ला: ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तिरुवल्ला क्षेत्र में चार ध्यान एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया,

तिरुवल्ला-केरल। ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तिरुवल्ला क्षेत्र में चार ध्यान एवं जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें कुल 170 लाभार्थियों ने सहभागिता की। ये सत्र श्रीवल्लभ मंदिर, तालुक सरकारी अस्पताल, एस.एन. हॉस्पिटल कडाप्रा और निरानम ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में बी.के. सुजा बहन और बी.के. सजीव भाई ने नशे व मोबाइल जैसी आदतों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यदि आज का युवा जागरूक न हुआ तो वह स्वयं अपने भविष्य को नुकसान पहुँचा सकता है। प्रतिभागियों को ध्यान, सकारात्मक सोच व संतुलित दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। सभी को यह संदेश दिया गया कि नशा मुक्त भारत की शुरुआत आत्म-परिवर्तन से ही संभव है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने जीवनभर नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन जीने की शपथ ली।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments