कोट्टायम, केरल: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत दो ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। पहला सत्र सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक QRS होम अप्लायंसेज़, कोट्टायम में हुआ, जिसमें कुल 50 प्रतिभागियों (35 पुरुष एवं 15 महिलाएं) ने भाग लिया। दूसरा सत्र 11:00 से 12:00 बजे तक गवर्नमेंट चिल्ड्रेन होम, कोट्टायम में आयोजित हुआ, जिसमें 20 बच्चों ने भाग लिया। इन सत्रों में युवाओं को जागरूक किया गया कि कैसे मोबाइल और नशीले पदार्थों का ‘वायरस’ उनके जीवन को प्रभावित कर रहा है। यदि युवा समय रहते सचेत नहीं हुए, तो वे स्वयं अपने उज्ज्वल भविष्य को नष्ट कर सकते हैं। कार्यक्रम में सभी को ध्यान, स्वस्थ जीवनशैली तथा संयमित दिनचर्या अपनाने की प्रेरणा दी गई और अंत में सभी ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।








