“मेरा बचपन” A Value Based Summer Camp for Kids का शहर के शिक्षाविदों द्वारा किया गया रंगारंग शुभारंभ
छतरपुर,मध्य प्रदेश। बच्चों के सर्वांगीण विकास के को लेकर शहर के किशोर सागर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पावन धाम में कल से चार दिवसीय समर कैंप का रंगारंग शुभारंभ किया गया।
सर्व प्रथम कुमारी वेदांसी द्वारा ” आइए पधारिए …..” गीत पर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात बी के कल्पना बहन द्वारा सभी को कैंप के उद्देश्य से रूबरू कराया, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बचपन में धुल मिट्टी के खेल हुआ करते थे पर आज वर्तमान समय परिस्थितियां बदल गई है।
शुभारंभ सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 श्री एस के उपाध्याय ने कहा कि आप सभी बच्चे देश का भविष्य हैं। हमारे बचपन में तरह-तरह के खेल हुआ करते थे हम दादा- दादी, नाना- नानी से कहानियां सुना करते थे पर आज के समय में ये सभी प्रायः लोप हो गये हैं। आज बच्चे हर जानकारी मोबाइल से ही प्राप्त कर रहे हैं जो उनकी जानकारी तो बढ़ा रहा है पर संस्कारों से आज के दौर की युवा पीढ़ी दूर नज़र आ रही है। तब इस तरह के वेल्यू बेस्ड समर कैंप आज के परिवेश में नितांत आवश्यक है साथ ही उन्होंने कहा कि यहां आकर जो आप चार दिनों में सीखेंगे वो आपके पूरे जीवन को बदल सकता है। तत्पश्चात पूर्व प्राचार्य श्री जे पी सोनकिया जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कैंपों से बच्चों का मानसिक विकास शारीरिक विकास और बौद्धिक विकास संभव है जो बच्चे खेलों से जुड़े रहते हैं वो लाइफ में कभी फेल नहीं हो सकते। इस अवसर पर खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा श्रीकांत द्विवेदी जी ने कहा कि इस संस्थान का मूल उद्देश्य है समाज को मजबूत और चरित्रवान बनाया जा सके और जो भी माता पिता 8 से 15 वर्ष तक अपने बच्चे पर ध्यान देते हैं फिर उनका बच्चा जीवन के किसी भी क्षेत्र में फेल नहीं हो सकता।

छतरपुर सेवा केन्द्र प्रभारी बी के शैलजा बहन जी ने रोचक कहानी के माध्यम से बच्चों को अच्छे संस्कार और बुरे संस्कार के बारे में बताया। एवं चार दिवसीय कैंप को लीड कर रहे बी के सुरेंद्र भाई,बी के छत्रसाल भाई ,बी के पंकज भाई, बी के कमला बहन बी के रुपाली बहन , बी के अविधा बहन, बी के सुरेंद्र भाई से बच्चों को परिचित कराया गया। इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समर कैंप का रंगारंग शुभारंभ किया गया। बी के शैलजा बहन द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का सफ़ल एवं शानदार संचालन बी के रीना बहन के द्वारा किया गया। प्रथम दिवस बच्चों से कई फन एक्टीविटी कराई गई एवं रोचक सवाल पूछे गए जिनका बच्चो ने रोचक अंदाज में जवाब दिया। उक्त कैंप में में लगभग 100 बच्चे प्रतिभागिता कर रहे हैं।









