मुख पृष्ठसमाचारहर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान राखी भी बाँधी गई

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान राखी भी बाँधी गई

कादमा (हरियाणा): आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद भ्राता धर्मवीर सिंह ने सेवा केंद्र पर तिरंगा फहराया और कहा कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है। इस अवसर पर ब्रह्माकमारी  वसुधा बहन ने सांसद रणबर सिंह को ईश्वरीय  स्मृति यह राखी बांध दिव्य गुणों में बंधने का संदेश दिया। पवित्र रक्षा सूत्र बंधवाते हुए  सांसद ने कहा कि सद्गुणों के बंधन में बंध जीवन को मूल्य निष्ठ बना एक श्रेष्ठ, दिव्य समाज का निर्माण करना ही सच्चा रक्षाबंधन का पर्व मनाना है। और समाज को दिव्य गुणों में ब्रह्माकुमारी बहने ही अपनी त्याग तपस्या और सेवा के बल पर बांध सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें युवा पीढ़ी को मानवीय मूल्यों से सुसज्जित करना होगा यह अध्यात्म के बल पर ही संभव है तभी हमारे भारत देश का भविष्य सुरक्षित रह सकता है। इस अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा  कि वर्तमान समय समाज के हालात के अनुसार हर एक भाई को सभी बहने अपनी नजर आनी चाहिए  तथा हर एक बहन को सभी अपने भाई नजर आने चाहिए उनकी दृष्टि, वृत्ति, कृति  शुद्ध ,पवित्र व श्रेष्ठ होनी चाहिए तभी हम समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। ब्रह्माकुमारी बहन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हमारे समाज में ईर्ष्या द्वेष घृणा बढ़ रही है जिस से संबंध टूट रहे हैं परिवार बिछड़ रहे हैं तभी तो आवश्यकता है दिव्य व सद्गुणों की जिससे ही हमारा समाज एकजुटता में बंध सकता है। इस अवसर पर समाजसेवी अशोक थालौर उत्तर पश्चिमी रेलवे के सलाहकार सदस्य सुधीर चांदवास, राधा कृष्ण गौशाला के सचिव कमल सिंह प्रधान सतबीर शर्मा आदि प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments