पानीपत,हरियाणा: ब्रह्माकुमारीज़ ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत केमा पब्लिक स्कूल, भरत नगर में सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक एक ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें कुल 278 प्रतिभागियों (250 बच्चे, 8 पुरुष, 20 महिलाएं) ने सहभागिता की। सत्र में बच्चों को विभिन्न प्रकार के नशों, उनके दुष्प्रभावों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें ध्यान और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की विधियाँ बताई गईं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर हो सके। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने जीवनभर नशा न करने की शपथ ली।





