मुख पृष्ठराज्यछत्तीसगढ़दुर्ग: ब्रह्माकुमारीज "आनंद सरोवर" बघेरा में 5 दिवसीय "संस्कार समर कैम्प"...

दुर्ग: ब्रह्माकुमारीज “आनंद सरोवर” बघेरा में 5 दिवसीय “संस्कार समर कैम्प” का शुभारंभ

* इस समर कैंप से कौशल विकास होगा रचनात्मक काम होगा-आर.एल.ठाकुर (संयुक्त संचालक जिला शिक्षा विभाग दुर्ग)
*अच्छा इंसान बनने की शिक्षा ब्रह्माकुमारी बहने दे रहीं है जो कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी-अजय साहू (महिला बाल विकास अधिकारी दुर्ग )
*जीवन में सच्चाई,सफाई और सादगी यह परमात्मा की तीन गिफ्ट है जिसे धारण करें- ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी

दुर्ग ( छत्तीसगढ़ )-: 16 मई 2025  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बघेरा स्थित “आनंद सरोवर ” दुर्ग में 16 मई से 20 मई तक कक्षा छटवीं से आठवीं तक के बच्चों के व्यक्तित्व विकास लिए  5 दिवसीय ” संस्कार समर कैम्प ” का शुभारंभ आर.एल. ठाकुर (संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग दुर्ग ) , अजय साहू ( महिला बाल विकास अधिकारी दुर्ग ) ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी, ब्रह्नाकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी ने दीप प्रज्जवलित करके किया ।
                  उपस्थित नन्हे-मुन्ने बच्चों को संबोधित करते हुए आर .एल. ठाकुर (संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग दुर्ग) ने कहा
इस सभागार में आपको अपने व्यक्तित्व के विकास करने का अवसर मिलेगा  5 दिन में आपको पता नहीं चलेगा हमारे व्यक्तित्व में कितना विकास हो गया,हमारे संस्कारों में कितना परिवर्तन आ गया है। मोबाईल में गुगल मदद करता है यहाँ ब्रह्माकुमारी बहने मदद करेंगी ।
         अजय साहू (महिला बाल विकास अधिकारी दुर्ग) ने बच्चों समर कैंप की विशेषता सुनते हुए कहा कि पहले वैल्यू एजुकेशन की क्लास चला करती थी उसमें कुछ नैतिक शिक्षा के संबंध में कुछ पाठ पढ़ाया जाता था आज हम जो पढ़ाई कर रहे हैं वह सिर्फ हमको डॉक्टर इंजीनियर और कलेक्टर बनने के लिए ही पढ़ाई है । अच्छा इंसान बनने की शिक्षा ब्रह्माकुमारी बहने दे रही है जो कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी ।
              ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका रीटा दीदी ने कहा
आज इस समर कैंप में आप सभी दिव्य फरिश्तों का स्वागत है आज परमात्मा की ओर से आपको तीन गिफ्ट दे रहें है वह यहां से लेकर जाना है और उसे जीवन में धारण करना है वह है सच्चाई सफाई और सादगी कैसी भी परिस्थिति आपके जीवन में आए आपको सच्चाई नहीं छोड़नी है चाहे इसके लिए कितना भी सहन करना पड़े तो आप देखेंगे इससे आपके व्यक्तित्व में ऐसा विकास होगा जो आपको औरों से अलग बनाएगा । अपने मन में किसी के भी प्रति चाहे वह आपके माता-पिता हो भाई-बहन हो मित्रगण हो या परिवार के कोई भी सदस्य हो मन में कुछ भी किचड़ा ना रखें क्योंकि जहां पर किचड़ा होगा वहां दुर्गंध फैलेगी और आपको खुशबू अच्छी लगती है या दुर्गंध दुनिया को खुशबू अच्छी लगती है ना की दुर्गंध आपको आपके कोई फ्रेंड किसी के बारे में गलत बातें सुनाते हैं तो आप उन्हें कह दें मैं डस्टबिन नहीं हूं यह जो किचड़ा है निगम की गाड़ी आएगी उसमें आप डाल दीजिएगा तो अगली बार से आपको कोई किसी के बारे में गलत बातें नहीं  सुनाएगा तीसरी बात जीवन में सादगी सभी को आकर्षित करती है कहां भी जाता है सादा जीवन उच्च विचार यदि सादगी को जीवन में अपनाएंगे तो विचारों में श्रेष्ठता आती जाएगी ।
 ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी ने कहा आपने कभी यह महसूस किया है जब आप किसी कारण से दु:खी हो जब आप किसी कारण से परेशान हो और तब आपको पढ़ने के लिए बिठाया जाए तो पढ़ाई में मन लगता है? लगता है ? बताओ कि मन को शांत और खुश रखना जरूरी है या नहीं जरूरी है ना तो अभी यह 5 दिन में आपको यह सिखाएंगे कि कुछ भी छोटा-मोटा आपकी लाइफ में होता है वह जो प्रॉब्लम्स आती है उसे प्रॉब्लम में भी आप अपने मन को खुश कैसे रखो शांत कैसे रखो यह अभी 5 दिन आपको सिखाया जाएगा ।
                  इस समर कैंप में प्रारंभ में आए हुए सभी बच्चों को भुवनेश्वरी बहन ने गीतों के द्वारा बहुत सुंदर एक्सरसाइज कराया और कुमारी चंद्राणीं नेअति सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया व मंच संचालन रेनू बहन ने किया ।
                                       

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments