बिराटनगर, नेपाल: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बिराटनगर और आसपास के 9 स्थलों—अमदुआ, मुस्लिम बस्ती शांतिबन, केशलिया मार्ग, नर्गदाहा, श्री जनता मिडिल स्कूल, शांति चौक श्रीराम मंदिर, झरना चौक, कृषि भवन रोड, और रामगंज—में जागरूकता एवं ध्यान सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 1411 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन सत्रों में बच्चों, युवाओं, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों को नशे के प्रकारों, उनके दुष्प्रभावों तथा उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को बताया गया कि ध्यान और संतुलित जीवनशैली अपनाकर वे बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।







