फैज़ाबाद, उत्तर प्रदेश। ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र की ओर से अयोध्या धाम स्थित दर्शन नगर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक ध्यान एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में कुल 50 लाभार्थियों (10 बच्चे, 20 पुरुष, 20 महिलाएँ) ने सहभागिता की। कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को नशे के विभिन्न प्रकारों, उनके दुष्प्रभावों और उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही, ध्यान और सकारात्मक जीवनशैली को अपनाकर कैसे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। सत्र के अंत में सभी उपस्थितों ने जीवनभर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।








