मुंबई- पवई , महाराष्ट्र।ब्रह्माकुमारीज पवई सेंटर को IIT BOMBAY के योगस्थ ग्रुप ने योग प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया। जिसमें उनकी 100 दिन योग के प्रोग्राम में शामिल हुवे लोगों ने इसका लाभ लिया , प्राचीन योग शैली सिखाई गई, बीके डॉ चिराग ने योग द्वारा लोगो को स्वस्थ रहने का आसान, प्राणायाम एवं टैपिंग थेरेपी कराई । पवई सेंटर प्रभारी बीके जानकी दीदी ने राजयोग का मार्ग बताकर ध्यान केंद्रित कराया कि कैसे हम सकारात्मक सोच से स्व परिवर्तन सो विश्व परिवर्तन कर सकते है। अंत में सभी को मेडिटेशन और लाफ्टर थेरेपी कराई गई।








