31 मई विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा कार्यक्रम आयोजित
ब्रह्माकुमारीज द्वारा पूरे भारत में सरकार के साथ मिलकर चलाया जा रहा नशा मुक्त भारत अभियान
करेली, मध्य प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा भारत के बिभिन्न राज्यों में तम्बाखू निषेध दिवस पर किये गए अनेकानेक कार्यक्रम उसी के अंतर्गत आज हमारे शहर करेली के शासकीय चिकित्शालय मे 31 मई, विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर नशे से दूर रहने एवं जनजाग्रति के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नशा मुक्ति अभियान में पद यात्रा रैली निकाली गई ,रैली का शुभारंभ ब्रह्मकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभु उपहार भवन करेली की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी सरोज दीदी जी ने शिव ध्वजा दिखाकर किया गया रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शासकीय चिकित्सालय पहुंची जन्हा पर लोगो को नशे के प्रति जागरूकता के लिए आम सभा का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से .. ड्रा.अदिति धुर्वे (मुख्य खंड चिकित्सा आधिकारी), डॉ. ओम बरोडिया (अस्पताल प्रबंधक), डॉ.दीपक पटेल(दंत चिकित्सक), डॉ.A.S. माहोर (नेत्र चिकित्सक)
बहन अनीता नेमा(उपाध्यक्ष नगर पालिका करेली),बहन ज्योति जैन(पार्षद), भ्राता उपेन्द्र जी काले(पूर्व मंडल अध्यक्ष)सहित
पंकज गुप्ता,वीरेंद्र बेलिया,हरिराम आरसे,साजिद मंसूरी,अमित घोषी,सब्बीर खान उपस्थित रहे | कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत बी.के. रश्मि दीदी ने किया |
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भ्राता ओम बरोडिया ने कहा कि ब्रह्मकुमारीज द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्ति अभियान सराहनीय है संस्था द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन होते है जिससे जागरूकता आती है आज तंबाखू या उसके उत्पाद सबसे ज्यादा नुकसान दायक सिद्घ हो रहे है नन्हे कलाकारों द्वारा बहुत अच्छे से नुक्कड़ नाटक द्वारा नशे के नुकसान दूर रहने के उपाय बताए गए वो सराहनीय है समाज को इस तरह के आयोजन में सहयोगी बनना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई साथ ही राजयोग ध्यान का अभ्यास भी कराया गया | कार्यक्रम का सकुशल संचालन एवं आभार बी. के. अर्पिता दीदी ने किया।







