मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।बैतूल: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा जागरूकता रैली...

बैतूल: विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन

विश्व तंबाकू निषेध दिवस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जिला जेल सहित  अनेक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन।

अनेक प्रकार के नशे में जकड़ी भारत माता की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र।

बैतूल सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी,डॉ. जयदीप पोपली ने शिव ध्वज लहराकर किया रैली का शुभारंभ।

बैतूल,मध्य प्रदेश।- विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा तंबाकू मुक्त जीवन बनाने हेतु जागरूकता रैली रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र दिव्य दर्शन भवन से किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़े भाई बहनों ने तंबाकू मुक्त भारत बनाने हेतु नारे लगाकर जन जन तक संदेश पहुंचाया। इस अवसर पर बहुत सुंदर भारत माता की सजीव झांकी सजाई गई जिसमें वर्तमान समय के अनुसार भारत माता  अनेक प्रकार के नशे की जंजीरों में जकड़ी भी हुई दिखाई गई। इस अवसर पर बैतूल सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदीजी ने बताया कि आज तम्बाकू का सेवन करने से मनुष्य  शारीरिक,मानसिक एवं  बौद्धिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं,इससे कैंसर जैसी अनेक घातक बीमारियों  का सामना करना पड़ रहा है,ऐसे में यदि हम अभी भी नहीं जागे तो मानव जीवन खतरे में आ जायेगा। राजयोग मेडिटेशन के द्वारा हम अनेक प्रकार के व्यसनों से अपनी जीवन को मुक्त कर सकते हैं।  ब्रह्माकुमारीज सारणी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने जीवन में दृढ़ संकल्प करके तंबाकू ही नहीं अपितु हर प्रकार की बुराई और व्यसनों से मुक्त जीवन बनाकर श्रेष्ठ संसार का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी को अपने जीवन समाज और पर्यावरण को हर प्रकार के व्यसन से मुक्त बनाने की प्रतिज्ञा कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके मंजू दीदी, बीके सुनीता दीदी, डॉक्टर जयदीप पोपली, बीके नंदकिशोर भाई, बीके तरुण भाई सहित 200 से भी अधिक ब्रह्माकुमारीज से जुड़े भाई-बहन ने उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments