नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा जिला चिकित्सालय में विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकरी(cm&ho) को ईश्वरीय सौगात देते हुए बीके अनुपमा एवं बीके अंजना, साथ में है डॉ रिपु दमन सिंह एवं कुलदीप कौरव सामाजिक न्याय विभाग नरसिंहपुर।

बीके ऋषि, डॉ शुभ लक्ष्मी सिंघई, डॉ रिपु दमन सिंह, डॉ ऋचा मिश्रा, डॉ राहुल नेमा, बी के अनुपमा, बीके अंजना,एवं डॉ गुलाब खातरकर, ईपीडिमोलाजिस्ट जोनल अधिकारी (नशा मुक्त भारत) नरसिंहपुर तथा सामने खड़े हैं नशा मुक्त भारत नाटिका प्रस्तुत करने वाले बच्चे।




