जबलपुर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अंतर्गत व्यसन मुक्त चित्र प्रदर्शनी के द्वारा जन सामन्य तक नशे एवं तम्बाखू से होने वाले बुरे प्रभावो को अवगत कराता हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के नुक्सान और इस होने वाले स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करना है। यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा तम्बाकू के विरुद्ध जागृति बढ़ाने के लिए मनया जाता है।
इस अवसर पर जबलपुर रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं 6 पर व्यसन मुक्ति प्रदर्शिनी का शुभारंभ दीप जलाकर भ्राता योगेंद्र यादव जी, अध्यक्ष (मजदूर संघ WCRMS, R&m शाखा जबलपुर),रविकांत जी (चीफ वाणिज्य रेल्वे स्टेशन जबलपुर ),रंजीत जी( वाणिज्य प्रबंधक रेल्वे स्टेशन जबलपुर ),राजयोगिनी बी के भावना बहिन, बी के भूमि, बी के पूनम, बी के गीता, बी के सुषमा, बी के मीना, बी के अनसुइया,बी के सोनिका, डॉ श्याम जी रावत, डॉ लखन वैश्य, बी के राजेश शुक्ला, बी के संतोष, दीपसिंह जी एवं अन्य भाई बहिनें आदि ने किया।
बी के डॉ श्याम जी रावत केंसर रोग विशेषज्ञ एवं प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज ने बताया की तंबाखू का करने से मुंह, गला, और फेफड़े का कैंसर हो सकता है। इससे हृदय रोग, हार्ट अटैक और स्ट्रोक भी बढ़ जाता है।
राजयोगिनी बी के भावना दीदी जी ने बताया की राजयोग किस तरह से तंबाखू के सेवन की इच्छा को काम करता हैं एवं वापसी के लक्षणों को नियंत्रित करने में सहायक होता है। ये हमारे साकारात्मक विचार और आत्म-विश्वास को बढ़ावा देता है, जिसे व्यक्ति ना केवल तम्बाकू से बल्कि हर प्रकार के नशे से मुक्त हो सकता है।






