जबलपुर, मध्य प्रदेश। पर्यावरण के अवसर पर राझीं के शक्ति भवन में, एक पेड माँ के नाम, पर्यावरण दिवस मनाया गया, जिसमें ब्रह्मा कुमारी गीता बहन एवं साधना बहन और सभी भाई-बहनों ने हाथ में पौधा लेकर प्रतिज्ञा की एवं पेड लगाने का भी संकल्प किया। इस अवसर पर विवेकानंद पार्क में भी वृक्षारोपण किया गया।







