मुंबई-पवई,महाराष्ट्र: ब्रह्मा कुमारीज़ सेवाकेंद्र एवं IIT Bombay की टीम Yogastha के सहयोग से IIT कैंपस में “म्यूजिकल मेडिटेशन” सेशन रखा गया जिसमें BK Ritu Thakkar बहन को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किआ गया। नवीन रीति से उन्होंने सभी को म्यूजिक के जरिये मैडिटेशन का अनुभव कराया। विशेष सभी ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ मेडिटेशन की अनुभूति की।
भिन्न भिन्न एक्टिविटीज द्वारा BK Ritu जी ने सभी को बहुत कुछ सिखाया जैसे की “परिस्थिति में दृष्टिकोण का महत्त्व”, “वाकिंग मेडिटेशन द्वारा मन के फीलिंग्स को सरेंडर करना”, “संकल्पो की गति कण्ट्रोल करना”, “ऊच स्वमान द्वारा मेडिटेशन” आदि। इस कार्यक्रम में पवई सेंटर से BK Alka बहन भी उपस्थित रहे। Yogastha टीम से Kartikey, Rajiv, Shivam, Krishna, Sharath, Venkat भाई का विशेष सहयोग मिला।









