प्रकृति का संरक्षण से ही संभव मानवता का संरक्षण – ब्रह्माकुमारीज
विधायक, संयुक्त कलेक्टर , CMHO सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया वृक्षारोपण
बैतूल मध्य प्रदेश। – प्रकृति ने बहुत सुंदर पर्यावरण हमें दिया परन्तु हमने अपनी अनेक गलतियों से उसे दूषित किया, पर्यावरण को पुनः संरक्षित करके हमें शुद्ध वातावरण का निर्माण करना है यह बात विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदीजी ने कहा कि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के हमें वृक्षारोपण करने के साथ ही प्रकृति को भी सकारात्मक विचारों द्वारा शुद्ध बनाने की आवश्यकता है ,पर्यावरण को संरक्षित करके ही हम अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ,डॉ जगदीश घोरे (मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बैतूल),डॉ मनीष लश्करे (हृदय रोग विशेषज्ञ),डॉ कृष्णा मौसिक (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ विनय चौहान, डॉ जयदीप पोपली (नेत्र रोग विशेषज्ञ), श्रीमती पुष्पलता साबले (डायरेक्ट मानसरोवर स्कूल), बैतूल सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी, ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को पर्यावरण को संरक्षित करने की प्रतिज्ञा कराई गई जिसमें सभी ने साल में कम से कम पांच पेड़ लगाकर उनके संरक्षण तथा अपने आसपास के जल स्रोतों को साफ-सुथरा रखने एवं प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने का संकल्प लिया।






