बिजलपुर, मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बिजलपुर उप सेवाकेंद्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस वर्ष की थीम थी – “एक पेड़ माँ के नाम” इस अवसर पर शिवसागर कालोनी के गार्डन में साथ ही अवासा कॉलोनी में लक्ष्मी परमार के खेत में आम. जाम, नीम आदि के पौधे लगाये गए | मुख्य अतिथि: भ्राता मुनीश पाठक, शिव सागर कॉलोनी अध्यक्ष, इंदौर, भ्राता बद्रीलाल चौधरी, रीटा.बैंक मेनेजर ,भ्राता गोपाल सोहनी, समाजसेवी ,भ्राता प्रशांत कोपगाओंकर, इंजीनियर ,ब्रह्माकुमारी शशि दीदी जी, मुख्य प्रभारी, इंदौर प्रेमनगर यूनिट,ब्रह्माकुमारी यशवनी दीदी, प्रभारी, इंदौर बिजलपुर एवं अन्य दीदियाँ उपस्थित रहे।








