करेली,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभू उपहार भवन में 29 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव के अवसर पर प्रकृती के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए एक पेड़ मा के नाम शीर्षक से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
ब्रह्माकुमारीज नरसिंहपुर की ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी (बड़ी बहन जी) की गरिमामय उपस्थिती और अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एम.सी.पटैल (रिटायर्ड बैंक मैनेजर), यू .सी .विश्वकर्मा( पूर्व प्राचार्य ), अमित जैन (पत्रकार), भुजबल राजपूत (पत्रकार), नेतराम कौरव, नितेश गुप्ता, ज्योति गौतम जैन( पार्षद ), शैलजा शर्मा (पार्षद) , सीमा कोहली सहित नगर के व्यापारी, प्रतिष्ठित नागरिक,पत्रकार बंधु और क्षेत्र के बी के भाई बहन उपस्थित रहे l प्रभु स्मृति में दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक बहूत मनमोहक नृत्य प्रस्तुति “प्रभु कितनी सुंदर रचना तेरी” के द्वारा हुई ,उसके बाद डिवाइन ऐंजिल्स ग्रुप द्वारा प्रकृति के प्रति हमारे कर्त्तव्य विषय पर एक प्रेरणादायी लघु नाटिका का प्रदर्शन भी किया गया ।
बीके कुसुम दीदी जी ने वार्षिक उत्सव की शुभकानाएं देते हुए कहा की आज जब की पर्यावरण दिवस का शुभ अवसर भी है और ये केवल एक दिन वृक्ष लगाकर मनाने के लिए नहीं है बल्कि हमें निरंतर प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों को समझकर निभाने की आवश्यकता है,हमारे घर परिवार में जब भी कोई शुभवसर जन्मदिन आए तो एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रतिवर्ष 5 जून से पर्यावरण पखवाड़ा मनाता है जिसमें ब्रह्माकुमारी भाई बहने गांव गांव जाकर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करते हैं एवं उनकी वृक्ष बनने तक पालन-पोषण करने की सपथ दिलाते हैं पौधों का उचित रखरखाव हो सके इसके लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा कल्पतरू प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक मोबाइल ऐप कल्पतरु बनाया गया है जिसमें हम अपने द्वारा लगाए गए पौधे की जानकारी और फोटो अपलोड करते हैं इस एप्लीकेशन द्वारा समय-समय पर पौधे के रखरखाव से संबंधित जानकारियां प्राप्त होती हैं ,दीदी जी ने वर्तमान समय में प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग के विषय में बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है अकेले भारत देश में लगभग 1.50 करोड़ टन प्लास्टिक कचरा प्रति वर्ष उत्पन्न हो रहा है जिसमें से 10%ही रिसाइकिल हो पाता है तो आज हम सभी कोशिश करें कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें।
कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए,पत्रकार अमित जैन ने ब्रह्मकुमारीज के करेली नगर में 29 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामना देते हुए कहा कि ये नगर का सौभाग्य है कि ऐसे संस्थान नगर के उत्थान में सक्रिय है । और संस्थान समय समय पर ऐसे आयोजन करता रहता है l
उसके पश्चात कार्यक्रम में 35 पौधों का सफलतापूर्वक गमलों में रोपण किया गया जिनको की उचित मौसम आने पर भाई बहनों द्वारा खेत खलिहान में कल्पतरु प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोपित किया जाएगा l बीके ऋषि भाई ने सभी को प्रकृति के संरक्षण और सहयोग की शपथ दिलाई l अंत में आए हुए अतिथियों का ईश्वरीय सौगात देकर सम्मान किया गया और सभी ने ईश्वर की याद में बना हुआ ब्रह्मा भोजन भी स्वीकार किया l









