मंडार,राजस्थान: ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सोनानी, पीठापुरा, धनपुरा, मौरवाड़ा और सोरड़ा (रेवदर, सिरोही) गांवों में ध्यान व जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल लगभग 620 प्रतिभागियों (बच्चे: 250, युवा: 105, पुरुष: 105, महिलाएं: 105, वरिष्ठ नागरिक: 55) ने सहभागिता की। इन सत्रों में नशे के विभिन्न प्रकारों की जानकारी दी गई और यह बताया गया कि कैसे ध्यान और संतुलित जीवनशैली अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन को नशे से मुक्त और सुखद बना सकता है। प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया कि वे अपने परिवार व समाज को भी इस दिशा में जागरूक करें। अंत में सभी ने जीवन भर नशा मुक्त रहने की शपथ ली।






