वड़ोदरा-अटलदरा, गुजरात। ब्रह्माकुमारीज और ग्लोबल हॉस्पिटल वडोदरा रिसर्च सेंटर के संयुक्त प्रयास से सेवाकेंद्र पर लगभग 50 भाई बहनों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में 1) बीके डॉ.जयंत भाई जी2) भाजपा कोषाध्यक्ष गोपाल भाई रबारी 3) नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ हार्दिक भाई गजेरा 4) ध्वनि ब्लड बैंक के ट्रस्टी अश्विन भाई गुप्ता 5)प्रोफेसर किन्नरी बेन ठक्कर6) ऑनर परनामी अगरबत्ती अजय भाई जी परनामी7) प्रोफेसर उमेश भाई डांगरवाला8) सोशल वर्कर गोपाल भाई शर्मा 9) डेंटिस्ट ग्लोबल हॉस्पिटल वडोदरा बीके डॉ वैभव 10) वाइस प्रेसिडेंट मल्टी इंटरनेशनल कंपनी अतुल भाई शाह 11) योगाचार्य दुष्यंत भाई मोदी 12) योग कोच डॉ पूर्वी बहन मोदी इत्यादि गणमान्य अतिथि पधारे और रक्तदान किया एवं अपने विचार व्यक्त किये।
डॉ हार्दिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की नेफ्रोलॉजिस्ट होने के नाते में जानता हूं कि हमारे पेशेंट को हर एक दो महीने में ब्लड देने की आवश्यकता होती है अगर लोग ऐसी मानव सेवा में आगे ना आए तो स्थिति बहुत बिगड़ सकती है इसीलिए यह सेवा हम सबको करनी चाहिए।
प्रोफेसर किन्नरी जी ने कहा की सेवा भाव हमारी भारतीय संस्कृति के मूल में है और ऐसी सेवाएं हमें पुण्य और दुआओं का पात्र बनाती है। ऐसी दुआएं हमारे जीवन में कब काम में आ जाती हैं हमें पता भी नहीं चलता इसलिए ऐसे अवसरों पर हमें सेवा जरूर करनी चाहिए।
श्री गोपाल भाई शर्मा जी ने रामायण के दोहों का उदाहरण देते हुए सेवा भाव को सर्वोपरि बताया और कहा कि जब मैं नशा मुक्ति और ब्लड डोनेशन के क्षेत्र में स्वैच्छिक भाव से अपनी सेवाएं देता हूं और लोग मुझसे पूछते हैं कि इसके बदले में आपको क्या मिलता है तो मेरा एक ही उत्तर होता है और वह है “आंतरिक संतुष्टता” क्योंकि सच्ची सेवा मन को शांति और संतुष्टता देती है।
अन्य सभी अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और ऐसी सेवाओं में सदा तत्पर रहने का आह्वान किया।
सेवाकेंद्र सहसंचालिका पीके पूनम बहन जी ने सभी अतिथियों और रक्तदान करने वाले भाई बहनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और ईश्वरीय शुभकामनाएं व्यक्त कीं।








