पुणे-बाणेर,महाराष्ट्र। भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण , भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित विश्वविख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान से बाणेर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी डॉ त्रिवेणी दीदी, बी के डॉ दीपक हरके, बी के आशा ने मुलाकात कर संस्था की गतिवियों से अवगत कराया तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया ।
बी के डॉ दीपक हरके उन्हे सम्मानित किया । बी के डॉ त्रिवेणी ने थॉट फॉर द डे टेबल कॅलेंडर भेट किया।
बी के डॉ त्रिवेणी और बी के डॉ दीपक हरके ने उन्हे प्रॅक्टिकल मेडिटेशन तथा शिवानी बहन की किताब असीम आनंद की ओर भेट की ।







