मुख पृष्ठराज्यमध्य प्रदेश।खजुराहो: ब्रह्माकुमारी विद्यालय में पितृ दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया,...

खजुराहो: ब्रह्माकुमारी विद्यालय में पितृ दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया, किया गया सभी पिताओं का सम्मान

जेब खाली हो फिर भी मना करते नहीं देखा ,मैंने पापा से अमीर इंसान नहीं देखा,— ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी 

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया

जीवन में हर कामयाबी के पीछे पिता का आशीर्वाद व कड़ी मेहनत ही होती है

खजुराहो,मध्य प्रदेश। ब्रह्माकुमारी विद्यालय में पितृ दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया, किया गया सभी पिताओं का सम्मान शुभारंभ में ही दीप प्रज्वलन किया गया । तत्पश्चात कुमारी पीहू ने नृत्य के माध्यम से सभी का स्वागत किया। एवं ब्रह्मकुमारी विद्या बहन जी ने तिलक,अंग वस्त्र उढाकर, व प्रेरणादायक स्लोगन कार्ड देकर सम्मान किया ।

फादर्स डे का अर्थ बताते हुए खजुराहो सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने बताया कि अगर फादर शब्द का विश्लेषण करें तो –

 *F* – फेथफुल– विश्वास पात्र 

 *A* – एक्टिव — जागरूक 

 *T* – ट्रुथ — सत्यवादी  

  *H* – हैप्पी हेल्दी– खुश स्वस्थ 

 *E* – ईगो लेस– निरंकारी 

 *R* – रेस्पांसिबल –जिम्मेदार 

इन सब विशेषताओं से भरपूर होता है पिता।

फादर्स डे मनाना वैसे तो यह पाश्चात्य संस्कृति हैं ,परंतु संस्कार हमारे हैं ,हमें अपने संस्कारों को सुधारना हैं हमें अपने बड़ों का सम्मान करना हैं ,उनके किए कर्तव्यों का हमेशा स्मरण रखना हैं । इस भावना से आज पहली बार ब्रह्माकुमारीज़ खजुराहो में फादर्स डे मनाया गया । उन्होंने कहा पिता की आंखों में दो ही बार आंसू आते हैं 1-लड़की घर छोड़े तब, 2-लड़का मुंह मोड़ तब।

पिता एक नारियल की तरह होता है जो बाहर से सख्त अंदर से नरम होता हैं ।

अपने मन के उद्गार व्यक्त करते हुए नगर परिषद खजुराहो से आए हुए कल्याण सिंह जी ने भी बताया कि- पिता वह साया होता हैं जो जीवन में हमें आगे बढ़ाने की हिम्मत और सीख देता हैं। मैंने अपने बच्चों का हमेशा साथ दिया हैं ,अपने भाइयों का साथ दिया हैं, और मैं सभी से यही कहूंगा कि भाई बार-बार नहीं मिलते हैं हम उनका हिस्सा ना लें हम उनका हमेशा साथ दें । अपने बच्चों का भी जितना हो सके हम साथ निभाएं ।

राजीव शुक्ला जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की ब्रह्माकुमारीज में हर दिन को छोटे-बड़े कार्यक्रम के रूप में महत्व दिया जाता हैं । और आज भी हम फादर्स डे पर यहां पहुंचे इस बहाने हम सब का मिलना भी होता हैं ।

देवेंद्र चतुर्वेदी जी ने भी कहा की मेरे पिताजी का संघर्ष देखकर मुझे प्रेरणा मिली कि वाकई में हम उनके जितनी मेहनत नहीं कर सकते।  

कार्यक्रम में नगर परिषद से कल्याण सिंह जी ,पत्रकार संगठन के अध्यक्ष राजीव शुक्ला जी, देवेंद्र चतुर्वेदी जी ,तुलसीदास सोनी जी, अग्रवाल समाज के सहसंयोजक नरेंद्र अग्रवाल जी ,वरिष्ठ व्यापारी जय कुमार अग्रवाल जी, राकेश गुप्ता जी, शिक्षक देवी दीन विश्वकर्मा जी , एचडीएफसी बैंक लाइफ इंश्योरेंस के प्रशांत सिंह चंदेल जी , गोकुल सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें । कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद दिया गया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments