मुख पृष्ठअंतर्राष्ट्रीय योग दिवसझोझूकलां: एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग" विषय पर आयोजित 11वें...

झोझूकलां: एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया

झोझूकलां (हरियाणा): हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” विषय पर आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का खंड स्तरीय कार्यक्रम कस्बा झोझू कलां के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें झोझू सर्कल प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल आयुष योग शिक्षक बिशन सिंह आर्य, प्रतिभा व मित्रसेन ने करवाया। इसके बाद ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने सभी को राजयोग मेडिटेशन के बारे में विस्तार से बताया एवं अभ्यास करवाया।
जिला परिषद चेयरमैन मनदीप डालावास , आयुष विभाग के डॉक्टर रोबिन, डॉ मनीषा, डॉ रविन्द्र, पूर्व सरपंच दलबीर सिंह गांधी आदि ने बहन वसुधा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की सफलता में आयुष विभाग के सभी अधिकारी, ब्रह्माकुमार सुनील,आयुष योग सहायक कविता दगड़ोली, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, देवेंद्र ,लीलू राम,सांवरमल कादमा, मास्टर संजू ,खंड एवं पंचायत विभाग के अधिकारीगण खंड झोझूकलां के सभी शिक्षक स्टाफ व बच्चों की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments