उदयपुर, राजस्थान। मोती मगरी स्कीम सेंटर पर महिला आद्या शंकराचार्य सरस्वती जी एवं जैन मुनि अरविंद जी पधारे। महिला शंकराचार्य जी ने ब्रह्माकुमारीज़ की जीवन शैली को बहुत सराहा एवं सनातन धर्म की स्थापना हम सभी मिलकर करेंगे यह शुभ संकल्प किया। साथ ही मुनीजी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ के नियम ब्रह्मचर्य व्रत, ब्रह्म मुहूर्त में उठ मेडिटेशन करना, यही हमारी सनातन संस्कृति है। सनातन धर्म की स्थापना में ब्रह्माकुमारीज़ का अहम पार्ट है। उदयपुर सेवाकेंद्रों की संचालिका बीके रीटा दीदी ने एवं मोती मगरी स्कीम सोसाइटी के मेंबर्स ने सभी संतो का सम्मान किया।






