विराटनगर,नेपाल। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों व स्थलों पर कुल 5 ध्यान एवं जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कुल 1523 लाभार्थियों ने सहभागिता की। Pinnacle Secondary School, Bal Jyoti Middle School, Siksha Vikash Secondary School और Siksha Secondary School के विद्यार्थियों को नशे के प्रकार, उनके दुष्परिणाम और नशे से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
उन्हें बताया गया कि किस प्रकार ध्यान, संयमित जीवनशैली और आत्म-संयम से वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। अंत में सभी बच्चों ने जीवनभर नशे से दूर रहने की शपथ ली।
इसके अतिरिक्त Bayarban Hatiya में भी 200 ग्रामीणों के साथ ध्यान सत्र सम्पन्न हुआ, जिसमें युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह संपूर्ण आयोजन समाज में नशामुक्ति की दिशा में एक प्रभावशाली कदम सिद्ध हुआ।












