तिरुवनन्तपुरम, केरला: केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी से केरला राजभवन तिरुवनन्तपुरम में तिरुवनन्तपुरम रिट्रीट सेंटर की डायरेक्टर बी के मिनी दीदी, बी के शायनी दीदी, बी के शरण्या दीदी और बी के डॉ दीपक हरके ने मुलाकात की।
बी के बी के मिनी दीदी ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को संस्था की तिरुवनन्तपुरम रिट्रीट सेंटर की गतिविधी यो से अवगत कराया और उन्हे ग्लोबल समिट के लिये संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण दिया ।
बी के डॉ दीपक हरके ने उन्हे शिवानी बहेन की किताब Being Love और ओम शांती मीडिया का अंक भेट किया।
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तिरुवनन्तपुरम रिट्रीट सेंटर आने का निमंत्रण स्विकार किया और ग्लोबल समिट के लिये संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आने का निमंत्रण भी स्विकार किया ।








