जयपुर, राजस्थान: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वाटिका के स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभु दर्शन भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 21 जून 2025 प्रातः 8 से 9:00 बजे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग अभ्यास कराया गया। बी.के. ब्रह्मादेवी बहन ने योग और योगा का मुख्य अंतर स्पष्ट किया और साथ ही इससे हमारे जीवन में होने वाले फायदे बताएं। राजयोग मेडिटेशन से हमारा मन स्वस्थ रहता है और जीवन तनाव मुक्त हो जाता है। इसी दौरान बी.के.ब्रह्मादेवी बहन और कुसुम बहन ने योग के विभिन्न आसन कराये – ओमध्वनि ,पद्मासन, श्वसन, प्राणायाम, अनुलोम विलोम आदि आदि । लगभग 65 लोग शामिल हुए।







