व्यक्तित्व विकास का क्षेत्र होता है बाल शिविर – हरीश दुहन, सीएमडी, एस ई सी एल, बिलासपुर
– ग्रुप में रहने से बहुत सारी सीख मिल जाती है बच्चों को
आनंद में रहने के लिए हमें भी याद करना चाहिए अपना बचपन
*बच्चों की भावनात्मक प्रस्तुतियों से हुआ बाल संस्कार शिविर का समापन*
पितृ दिवस को लेकर भी दी गई भावनात्मक प्रस्तुति
संस्था द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र, ईश्वरीय उपहार एवं प्रसाद देकर किया गया सम्मानित…
बिलासपुर, राज किशोर नगर,छत्तीसगढ़ :- इस भागदौड़ की जिन्दगी में हम अपना बचपन भूल से गए हैं। आज बच्चों की प्रस्तुतियां देखकर हमें भी अपने बचपन के उस आनन्द और ऊर्जा की स्मृति आ गई। कभी-कभी हमें बच्चा बनकर इनकी तरह एन्जॉय करना चाहिए। ऐसे सामूहिक आयोजन में बच्चों को भेजने से उनके व्यक्तित्व विकास का दायरा बढ़ता है। बहुत सारी समस्याएं जिसमें हम अनिर्णित होते हैं उसे ग्रुप में डिस्कस करने से निष्कर्ष तक पहुंच जाते हैं और बहुत सारी चीजें सीख जाते हैं, संस्कार निर्माण हो जाता है।
उक्त बातें ब्रह्माकुमारीज़ के टिकरापारा व राज किशोर नगर द्वारा आयोजित ‘उड़ान’ बाल संस्कार शिविर के सम्पन्नता समारोह में राज किशोर नगर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एस. ई. सी. एल. संस्थान के सीएमडी हरीश दुहन ने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही।
आपने सभी के स्वास्थ्य व खुशियों की कामना करते हुए कहा कि आज पितृ दिवस पर यहां दी गई प्रस्तुति ने सभी के दिल को छू लिया। गीत के दौरान मुझे मेरे माता-पिता के त्याग तपस्या की याद चलचित्र की भांति एक कहानी की तरह सामने आ गई। उनके प्रति आदर और सम्मान है। उनका रूप ईश्वर का रूप होता है।
अपना निजी अनुभव सुनाते हुए आपने कहा कि मैं प्रतिदिन राजयोग मेडिटेशन और फिजिकल योग दोनों ही करता हूँ और सभी को सुबह सुबह करना चाहिए। इससे चाहे हमारा शारीरिक कार्य हो या ऑफिस वर्क हो हम 12 से 16 घंटा कार्य करके भी ऊर्जावान रहेंगे।
उन्होंने योग को भारत की धरोहर बताते हुए पूरे विश्व द्वारा योग को अपनाने पर गर्व महसूस करते हुए 21 जून को वसंत विहार के टाउनशिप ग्राउंड में आयोजित विशाल सामूहिक योग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित सभी अतिथियों को अहमदाबाद विमान दुर्घटना के निमित्त ध्यान का अभ्यास कराकर शान्ति का दान दिया। बच्चों ने गीता श्लोक, शिव तांडव स्त्रोत, देश भक्ति नृत्य के साथ भावुक कर देने वाले प्रस्तुति दिए।
इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज की वर्ष 2025 – 26 की थीम विश्व एकता और विश्वास के लिए ध्यान का सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य शरद बल्हाल, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के रायपुर मुख्यालय से पधारे अतिरिक्त मुख्य अभियंता भूषण वर्मा व गुजराती समाज के वरिष्ठ सदस्य नटवर सोनछात्रा के द्वारा ईश्वरीय उपहार व प्रसाद दिया गया।











