जयपुर बापू नगर, राजस्थान। पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर एक दिव्य और आत्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 6:00 बजे से 7 :00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी जयन्ती की विशेष उपस्थिति रही, जिनके सान्निध्य में योग साधना और आत्मिक जागृति का अद्भुत अनुभव सभी को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत शांत और सकारात्मक वातावरण में हुई, जहाँ बीके जयन्ती दीदी ने राजयोग के गूढ़ अर्थों पर प्रकाश डाला – यह केवल शारीरिक योग नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के बीच गहरा संबंध स्थापित करने की प्रक्रिया है।एक सुंदर योग अभ्यास करवाया, जिससे सभी ने आत्मा की शांति, शक्ति और स्थिरता को अनुभव किया।
यह आयोजन न केवल शरीर के स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मन और आत्मा की शुद्धि और सशक्तिकरण के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल बना। “योग केवल व्यायाम नहीं, यह आत्मा की यात्रा है – खुद से परमात्मा तक।”







