सारणी,मध्य प्रदेश। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नैतिक मूल्यों की जीवन में आवश्यकता और नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बीके तरुण भाई ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और ईमानदारी की अत्यंत आवश्यकता हैं जो आध्यात्मिकता द्वारा ही संभव है। बीके सविता दीदी ने कहा कि जब हम अपने जीवन को मूल्यवान बनाएंगे तब हम हर प्रकार के व्यसनों और बुराइयों से मुक्त हो सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपने जीवन को मूल्यवान और नशामुक्त बनाने की शपथ ली। सभी को मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया, कार्यक्रम में बीके तरुण भाई, बीके सविता बहन, बीके भारती बहन, बीके रश्मि बहन, स्कूल के डायरेक्टर दवंडे सर एवं समस्त शिक्षक और शिक्षिकाये और 710 विद्यार्थी मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन ने ब्रह्मकुमारीज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की।








