नवसारी,गुजरात : ब्रह्माकुमारीज़ शिव उपवन, जलालपोर (नवसारी सेवा केंद्र) द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा के 60वें स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में “घर बने मंदिर” विषय पर विशेष महिला स्नेह मिलन का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारीज़ नवसारी सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका आदरणीय राजयोगिनी गीतादीदीजी तथा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर माननीय कोमलबहन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों के स्वागत से हुई।
आदरणीय गीतादीदीजी ने “घर को मंदिर कैसे बनाएं” इस विषय पर प्रेरणादायी विचार साझा करते हुए कहा कि घर को मंदिर बनाने के लिए सबसे पहले स्व परिवर्तन आवश्यक है। हमें अपने स्वभाव और संस्कार को दिव्य बनाना होगा, तभी घर में शांति, प्रेम और सुख का वातावरण निर्मित हो सकता है।
इसके पश्चात दीदीजी ने उपस्थित सभी भाई-बहनों को इस विषय पर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया, जिससे आंतरिक शांति की अनुभूति सभी को प्राप्त हुई।
कार्यक्रम के अंत में आदरणीय गीतादीदीजी, आदरणीय राजयोगिनी भानुबहन एवं माननीय कोमलबहन ने मातेश्वरी जगदम्बा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस विशेष आयोजन का लगभग 100 से अधिक भाई-बहनों ने लाभ लिया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन आदरणीय राजयोगिनी भानुबहन ने किया।








