पटियाला , पंजाब। मम्मा दिवस पर 21 दिवसीय योग तपस्या भट्टी की तथा 22 जून रविवार को 100 बी.के.एस. के साथ आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के लिए कुछ अतिथियों को आमंत्रित किया। बी.के. राखी ने अतिथियों को मम्मा की प्रेरणादायक कहानी सुनाई तथा वे भी मम्मा के जीवन से प्रेरित हुए।
फोटो में, ग्रीन मैन भगवानदास जुनेजा, पूर्व विधायक, नरेश दुग्गल, एम.सी., विष्णु शर्मा, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. लोकेश एस.एम.ओ. मॉडल टाउन।







