बिष्टुपुर गोपाल मैदान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया
कार्यक्रम का विषय रहा सकल स्वास्थ्य सकल विश्व परिवार
जमशेदपुर,झारखण्ड: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित योग शिविर में क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक स्मिता पंकज जी, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एजीएम संजीत कुमार जी, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर नीरज कुमार, केशव सरकार समाजसेवी, कार्मल जूनियर कॉलेज की शिक्षक श्रीमती प्रभा प्रकाश सीनियर सैफटी manager प्रिय दत्ता सरकार , retired एक्स आर्मी मुख्य अतिथिगण के रूप में उपस्थित थे।
सभी अतिथि गणों का स्वागत तिलक और अंगवस्त्र से किया गया। योग गुरु अरविंद जी द्वारा योगासन कराया गया l अरविंद भाई ने शरीर के विभिन्न अंगों के लिए हर प्रकार के आसन बताएंl योगासन शरीर का व्यायाम पद्धति ही नहीं बल्कि यह शरीर को जागरूक और लचीलापन से जोड़ने की एक कला हैl योगा हमारी हड्डियां, मांसपेशियां और जोड़ों को मजबूत करता है शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है ,रक्त संचार और पाचन को सुचारू करता है और सबसे अहम बात यह हमें अनुशासन और संतुलन सिखलाता हैl योग और मेडिटेशन से हम जीवन में संतुलन कैसे रखें यह काला हमें राजयोग मेडिटेशन से सीखते है l
हठयोग हमें शारीरिक बल देता है और राजयोग हमें मानसिक बल देता है। राजयोग के द्वारा हम अपने नकारात्मक विचारों पर नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं जिससे हमारा मनोबल बढ़ता है।
कोल्हान प्रमुख ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी ने कहा योग से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं l भारत और विश्व को रोग मुक्त बनाए और इस प्रतिज्ञा के साथ-साथ योग दिवस मनाए l मांसिक समस्या हो,शारीरिक समस्या हो चाहे पारिवारिक हो ,चाहे सामाजिक हो, चाहे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समस्याएं हो, सभी समस्याओं का समाधान राजयोग मे है जो पिछले 80 वर्षों से पूरे विश्व भर में इस राजयोगका प्रशिक्षण दिया जा रहा है l बीके पूनम दीदी, बीके संजू दीदी , बीके रागिनी दीदी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति का शपथ दिलाया गया।
Local News coverage:
https://navkrantiindianews.com/international-yoga-day-administered-the-oath-of-de-addiction-with-yoga-practice/








