मुंबई- विलेपार्ले , महाराष्ट्र। अभिनेता अभय प्रताप वर्मा 2025 के बॉलीवुड डेब्यू लाइन‑अप के सबसे रोमांचक नए चेहरों में से एक बनते जा रहे हैं। शुरुआत लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के एक छोटे शहर से हुई और अब वह एक बड़े बॉलीवुड फिल्म में लीड भूमिका निभा रहे हैं । अभिनेता अभय प्रताप वर्मा ने मुंबई के ब्रह्मा कुमारीज विलेपार्ले सेवाकेंद्र आकर राजयोग का अभ्यास किया।
वरिष्ठ मोटिवेशनल स्पीकर बी के क्रीना दीदी ने कॅामेट्री द्वारा मेडिटेशन का अभ्यास कराया। बी के क्रीना दीदी ने उन्हे संस्था की गतिविधीयोंसे अवगत कराकर उनसे आध्यात्मिक ज्ञानचर्चा की।बी के क्रीना दीदी और बी के प्रतिभा दीदी ने उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की।
इस अवसर पर बी के डॅा दीपक हरके तथा बी के विकास भाई उपस्थित थे।









