इटावा,उत्तर प्रदेश: ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र द्वारा ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत इटावा शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अदालत परिसर में वकीलों के समक्ष नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर नशे के दुष्परिणामों को उजागर किया गया, जिसे सभी ने गंभीरता से सराहा। इसके पश्चात आस्था कॉलेज में विद्यार्थियों को नशामुक्त जीवन के महत्व के बारे में बताया गया और वहां भी नुक्कड़ नाटक द्वारा संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
इसी क्रम में उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भ्राता रामनिवास मेहता जी (एस.डी.एम.) ने स्वयं उपस्थित होकर अभियान का अवलोकन किया और इस पहल की सराहना की। इन कार्यक्रमों के माध्यम से इटावा में न्यायिक, शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्रों तक नशामुक्ति का संदेश गहराई से पहुँचाया गया।







