सिवनी,मध्य प्रदेश। अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर जिले में 1 जून से 26 जून तक चलाए गए नशा मुक्ति जन जागरण अभियान का समापन एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अभियान में ब्रह्माकुमारी संस्थान और गायत्री परिवार ने सक्रिय भागीदारी की। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय वक्ता ब्र.गीता दीदी उपस्थित रहीं, वहीं गायत्री परिवार से अशोक कुमार गोस्वामी और कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.के. वर्मा (सचिव, आशादीप स्कूल) ने की।
गीता दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि सभी संस्थान मिलकर सिवनी को नशामुक्त बनाएँ। उन्होंने बताया कि जो लोग नशा नहीं करते वही सबसे अधिक समझते हैं कि नशा कितनी हानि पहुंचाता है। उन्होंने तीन विधियाँ बताईं—होम्योपैथिक इलाज, ईश्वरीय योग व सेवा और राजयोग ध्यान—जिनसे नशा छोड़ा जा सकता है।कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ से जुड़े बच्चों ने नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम दिखाए। अंत में एक रैली और मानव श्रृंखला निकाली गई, जिसमें नशा करने वाले व्यक्तियों को गुलाब फूल देकर सम्मानित कर ‘नशा दान पात्र’ में उनके पास की नशीली वस्तुएँ डलवाई गईं। यह पहल जन-जागरूकता और करुणा से भरपूर परिवर्तन का सशक्त उदाहरण बनी।









