परबतसर,राजस्थान : ब्रह्मा कुमारीज़ उप सेवा केंद्र द्वारा श्रीयादे माता मंदिर में यज्ञमाता जगदंबा सरस्वती के 60 वीं पुण्य स्मृति दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 24 पेड़ों का पौधारोपण करते हुए बी के शानू बहन , प्रजापत समाज के अध्यक्ष प्रकाशचंद किरोड़ीवाल, सचिव भंवरलाल भोभरिया, कोषाध्यक्ष दाऊलाल टांक,उपाध्यक्ष खिवराज शिहोटा , प्रचार मंत्री गोपाल आप्टिकल, संगठन मंत्री बाबूलाल होदकासिया, गोविंद राम किरोड़ीवाल, पन्नालाल टांक, हरिराम किरोड़ीवाल,मेघाराम भोभरिया, मंदिर पुजारी जुगलकिशोर शिहोटा, रामेश्वर किरोड़ीवाल , भारत विकास परिषद के सेक्रेटरी वासुदेव लड्ढा व अनेक गणमान्य लोग मातृ शक्ति व युवा उपस्थित रहे।






