मुख पृष्ठराज्यगुजरातअहमदाबाद गांधीसागर : "एक दुआ अपने और उन आत्माओं के नाम "

अहमदाबाद गांधीसागर : “एक दुआ अपने और उन आत्माओं के नाम “

अहमदाबाद, गुजरात। गांधी सागर में हवाई हादसे में मृत आत्माओं की शांति का दान हेतु राजयोग मेडिटेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस दुर्घटना के साथ-साथ हमारे आ,सपास के वातावरण में या कहे तो पूरे विश्व में मौत का गंभीर नजारा, मानसिक असंतुलन, ह्रदय घात से आकस्मिक निधन ,इन सभी मंजर को देखते हुए मध्यप्रदेश गांधी सागर के हर एक डिपार्टमेंट जैसे पतंजलि समिति, गायत्री समिति, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, पुलिस डिपार्टमेंट , इरीगेशन डिपार्टमेंट, इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, ऐसे अनेक डिपार्टमेंट के अधिकारी एवं कर्मचारियों और सभी माताओं बहनों और बच्चों (जन समुदाय) मृत आत्माओं की शांति के लिए राजयोग मेडिटेशन का कार्यक्रम रखा गया । जिस पर ब्रह्म कुमारी गंगा दीदी ने आए हुए सभी भाई बहनों के साथ कमेंट्री करते हुए सभी मृत आत्माओं को शांति का दान एवं नए जन्म की शुभ विचार दुआओं के साथ दिए । थाना प्रभारी बहन तरुणा भारद्वाज ने अपने दिल की दुआएं उन आत्माओं के लिए शांति की शुभकामना रखते हुए कहा कि हम अपने लिए तो जीते हैं लेकिन कुछ समय दूसरों के मन के सुकून के काम आए। भ्राता सरपंच मनीष परिहार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस संगठन से जो दुआएं निकली है वह अवश्य ही सभी को शांति प्रदान करने वाली है और ऐसे ही बीच-बीच में अलग-अलग प्रकार के संगठन के द्वारा शांति का दान हेतु कार्यक्रम रखा जाना चाहिए। सरकारी स्कूल की प्रधान अध्यापिका श्रीमती पदमा बहन ने अपने शुभ विचार रखते हुए कहा कि यहां कोई धर्म नहीं है यहां कोई संस्था नहीं है हम सभी में मानवता की ज्योत जल रही हे जिस पर ईश्वरीय शक्ति है और यही से विश्व में शांति की लहरें चल रही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अल्फा हाई स्कूल की प्रिंसिपल कुमारी सीमा तिवारी ने हमारी मानवता एवं हमारी जागृति का संदेश दिया ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments