बैतूल,मध्य प्रदेश। “अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस” के अवसर जिला सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वार चलाए जा रहे “नशा मुक्त भारत अभियान” के समापन अवसर पर विवेकानंद सभागृह जे. एच. कॉलेज बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में नशा मुक्त के क्षेत्र में कार्य करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को जिला कलेक्टर द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान न्यायाधीश (कुटुंब न्यायालय) श्रीमान शिव बालक साहू , जिला विधिक अधिकारी शर्मिला सोमनाथ राय, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री रोशनी वर्मा , NSS प्रभारी प्रोफेसर सुखदेव डोंगरे , कार्यक्रम अधिकारी NCC प्रोफेसर सातनकर जी सहित कई अधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारीज़ की ओर से ब्रह्माकुमारी सविता बहन, ब्रह्माकुमारी रोशनी बहन , बी के प्रदीप भाई ने उपस्थित थे। बी के सविता बहन ने संस्था की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया तथा प्रधान न्यायाधीश द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त किया।



