इंदौर- अन्नपूर्णा नगर मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भारत सरकार एवं मेडिकल विंग राजयोग फाउंडेशन के संयुक्त प्रावधान में नशा मुक्ति भारत अभियान का जनमानस को नशा मुक्त होने का संदेश देते हुए ज्ञान युक्त सुसज्जित रथ का प्रवेश इंदौर में हुआ। सर्वप्रथम अन्नपूर्णा नगर में इसका स्वागत श्री बबलू शर्मा जल प्रभारी एम आई सी, नगर पालिका के द्वारा किया गया आपने शुभकामना देते हुए कहा वर्तमान समय इस संदेश की बहुत आवश्यकता है कि नशे से दूर रहने में मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहता है और स्वस्थ मनुष्य ही समाज देश एवं इसका निर्माण कर सकता है आपने ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्य का साधुबाद किया और सभी उपस्थित जनों से इसमें सहयोग देने का संकल्प कराया एवं खुद भी संकल्प किया ।अन्नपूर्णा नगर में संदेश देने के पश्चात यह रथ राजेंद्र नगर पहुंचा राजेंद्र नगर में इसका स्वागत पार्षद श्री प्रशांत बडवे जी ने किया आपने अपनी शुभकामनाएं संदेश में संस्थाके कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की आपने कहा कि केवल ईश्वर ज्ञान का नशा एवं आध्यात्मिकता हमें इन दुरव्सनो से दूर कर सकता है आपने भी अपनी शुभकामनाएं इस कार्य को करने वाले सेवाधारीओ को दी ।राजेंद्र नगर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अन्नपूर्णा दीदी ने सभी उपस्थित भाई बहनों को प्रतिज्ञा कराई कि आप सभी पावन कार्य भारत को नशा मुक्त बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे और अपना समय भी देंगे यह संदेश देने वाला रथ दो दिन तक आसपास के क्षेत्र में वीडियो एवं चलित मॉडल के द्वारा संदेश देगा इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती सुषमा त्रिवेदी, अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी अध्यक्ष श्री मनोहर लाल ढोके वरिष्ठ हाई कोर्ट एडवोकेट श्री धीरज दुबे श्री धर्मेंद्र राजपूत जनरल मैनेजर बायोस्पैन प्राइवेट लिमिटेड इंदौर से वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्मा कुमार प्रकाश भाई जी मऊ से ब्रह्मा कुमार आशीष काबरा जी एवं अन्य वरिष्ठ राजयोगी भाई बहन एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
इंदौर : नशा मुक्ति भारत अभियान का जनमानस को नशा मुक्त होने का संदेश देते हुए ज्ञान युक्त सुसज्जित रथ का प्रवेश इंदौर में हुआ।
RELATED ARTICLES




