रतनपुर,(छ.ग.): सेवाकेंद्र संचालिका बीके संतोषी दीदी जी को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर के एस.ई.सी.एल अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक भ्राता हरीश दुहन जी , एस.ई.सी.एल की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा बहन शशि दुहन एवं श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्यक्षा बहन इप्सिता दास जी के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।