मुख पृष्ठराज्यबिहारभागलपुर: कर्मयोग एवं सुशासन के लिए "राजयोग मैडिटेशन

भागलपुर: कर्मयोग एवं सुशासन के लिए “राजयोग मैडिटेशन

भागलपुर, बिहार। प्रजापिता ब्राह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय , शाखा के सभागार में   बी के अनीता दीदी के नेतृत्व में ” कर्मयोग एवं सुशासन के लिए मेडिटेशन ” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l
मुख्य अतिथि:-
1.राजयोगी हरीश भाई,   संयोजक प्रशासक प्रभाग , मुख्यालय माउंट आबू,  राजस्थान l
2. बी के शिफाली , ओ आर सी,  दिल्ली 3.   बी के सोनालीका, ओ आर सी,  दिल्ली l
4. सुनीरमल गैरेन , डी पी एम, जीविका, भागलपुर l
कर्मयोग एवं सुशासन के लिए मेडिटेशन ” विषय पर  बी के शिफाली  बहन ने कर्मयोग के  अर्थ को स्पस्ट योग माना  जुड़ाव,  संबंध l कर्मयोग के  अर्थ है कर्म से जुड़ाव l कर्म में स्ट्रेस होने का कारण है फल की प्राप्ति l परंतु कर्म करते हुए निष्काम भाव रखने से स्ट्रेस नहीं हो सकता l हमेशा यह स्मरण रखे कि कर्म करते जाय और जो भी प्राप्त हो जाय उसमें संतुष्ट रहना है l यही कर्म योग  एवं सुशासन है l खुद अपने विचार पर नियंत्रण करना है l
बी के सोनालीका ने सुशासन पर बताया कि जो मेरे कंट्रोल में है उस पर काम करेंगे और जो मेरे कंट्रोल में नहीं है उसकी चिंता नहीं करेंगे l कोई समस्या आ गई है तो उसका समाधान करना है पर जो मेरे कंट्रोल  तक है l पहले सोचे मेरे कंट्रोल में क्या है? वही सोचेंगे, वही करेंगे l इससे मेरा ऊर्जा व्यर्थ नहीं जाएगा  l हरीश भाई ने कहा कि विचारों में अपार शक्ति है l इसके ऊर्जा का प्रयोग करने में खुद पर नियंत्रण करे जिससे हमारा जीवन खुशहाल हो जाय l राजयोग के अभ्यास से मन शक्तिशाली हो जाता है l
सुनीरमल गैरेन , डी पी एम, जीविका, भागलपुर  के द्वारा सभी अतिथियों का बुके से स्वागत किया और कार्यक्रम की सराहनीय प्रयास के लिए आभार प्रकट  और धन्यवाद ज्ञापन किया l बी के भास्कर,  मुजफ्फरपुर के द्वारा मंच का संचालन किया l
एलआईसी कार्यालय और SBI बैंक,  क्षेत्रीय कार्यालय में भी कार्यक्रम किया गया l
बी के रुपाली, मीडिया प्रभाग ने बताया कि आज दिनांक- 02 .06.2025 जिला स्तरीय समीक्षा  हॉल,  सीनेट हॉल, विश्व विद्यालय, भागलपुर, बीएसएनएल कार्यालय और खेल  भवन में कर्मयोग एवं सुशासन के लिए मेडिटेशन ” विषय पर कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया  l

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments